Gas Cylinder Leak Causes Devastating Fire in Maheshpur Home रसोई गैस रिसाव से घर में लगी आग , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGas Cylinder Leak Causes Devastating Fire in Maheshpur Home

रसोई गैस रिसाव से घर में लगी आग

भगवानपुर के महेशपुर पंचायत में एक घर में रसोई गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लग गई। आग तेजी से फैल गई और घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय मुखिया ने पीड़ित को 3000 रुपए की सहायता दी। ग्रामीणों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 13 April 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
रसोई गैस रिसाव से घर में लगी आग

भगवानपुर। तेयाय ओपी क्षेत्र के महेशपुर पंचायत के वार्ड 3 स्थित एक घर में रसोई गैस सिलेंडर रिसाव से घर में आग लगने से सब कुछ जल कर राख हो गया। इस संबंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार राय व पूर्व उपमुखिया बैजू साह ने बताया कि शनिवार देर शाम पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित महेशपुर गांव में भोजन बनाने के दौरान महेशपुर निवासी सत्तो साह के पुत्र मुकेश साह के घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घर के लोग जब तक ज़रुरी सामान निकाल पाते तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, रुपए, दो चौकी सहित सभी सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचकर मुखिया रौशन राय ने अग्निपीड़ित मुकेश साह को अपने कोष से 3000 रुपए देकर तत्कालिक सहयोग किया है। बैजू साह ने बताया कि संबंधित कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन कर लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।