आरटीपीएस के 2600 मामले लंबित
सरकार ने साहेबपुरकमाल में मार्च तक आरटीपीएस के लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया है। यहां 2600 मामले लंबित हैं, जिसमें निवास प्रमाणपत्र के 865, जाति प्रमाणपत्र के 520, और आय प्रमाणपत्र के 670...

साहेबपुरकमाल। सरकार द्वारा आगामी मार्च तक आरटीपीएस के लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया है। साहेबपुरकमाल अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यहां आरटीपीएस सेवाओं के करीब 2600 मामले लंबित हैं। सीओ संतोष कुमार ने बताया कि इसमें निवास प्रमाणपत्र के लिए आये आवेदन में 865 आवेदन लंबित हैं। जबकि, जाति प्रमाणपत्र के 520, आय प्रमाणपत्र के 670, बिहार सरकार ओबीसी के 178, भारत सरकार ओबीसी के 360, ईडब्ल्यूएस के 60 आवेदन शामिल हैं। बताया कि इसमें से अधिकांश आवेदनों के निष्पादन की अवधि समाप्त नहीं हुई। बताया कि अमूमन ससमय आवेदनों का निष्पादन कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।