संगीत व नृत्य के माध्यम से पृथवी को बचाने का दिया संदेश
फोटो नंबर: 16, पृथ्वी दिवस पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कार्यक्रम में बच्चों के साथ प्राचार्य शीतल देवा।

बेगूसराय। पृथ्वी दिवस पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत, नृत्य और भाषण के माध्यम से सभी को पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया। विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। प्राचार्या शीतल देवा ने पर्यावरण की रक्षा को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का अनुरोध शिक्षकों व बच्चों से किया। निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि बच्चों को एक जागरूक, जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक बनाना भी है। पृथ्वी दिवस के इस अवसर पर हम सभी का यह संकल्प होना चाहिए कि हम अपने छोटे-छोटे कार्यों से इस धरती को एक बेहतर स्थान बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।