बछवाड़ा में प्रतिदिन तीन से चार घंटे गुल हो रही बिजली
बछवाड़ा के विद्युत सब स्टेशन से जुड़े फीडरों में पिछले एक सप्ताह से लगातार बिजली कटौती हो रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गर्मी में 3 से 4 घंटे प्रतिदिन बिजली गुल हो रही है। अधिकारियों की लापरवाही के...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा से जुड़े सभी फीडरों में इन दिनों बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से इलाके में प्रतिदिन तीन से चार घंटे बिजली गुल हो रही है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते रविवार को सभी फीडरों में दिनभर बिजली की आपूर्ति ठप रखी गई। शाम में कुछ घंटे के लिए बिजली की आपूर्ति शुरू की गई और फिर रात में घंटों बिजली गुल रही। उपभोक्ताओं ने बताया कि देर रात बिजली की आपूर्ति शुरू की गई फिर सोमवार की सुबह से अबतक सभी फीडरों में बिजली झलक दिखला रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मी के मौसम में हर साल बिजली आपूर्ति की यही हालत रहती है। फीडर संख्या- 3 के राजीव राय, कैलाश राय, अमित कुमार आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि 5 साल पूर्व विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा को चमथा व बरौनी जीरोमाइल दोनों ग्रीड से जोड़ा गया था। उस वक्त किसी एक ग्रीड में ब्रेकडाउन रहने पर दूसरे ग्रीड से इलाके में बिजली की आपूर्ति शुरू किए जाने की आस ग्रामीणों में जगी थी। किंतु वर्तमान में विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा से जुड़े उपभोक्ता सिर्फ चमथा ग्रीड पर ही निर्भर हैं। उपभोक्ताओं ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण चमथा ग्रीड का ब्रेकडाउन रहने पर बरौनी जीरो माइल ग्रीड से विद्युत सब स्टेशन बछवाड़ा को बिजली नहीं दी जा रही है, जबकि चमथा ग्रीड से तेघड़ा व बरौनी को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।