विकास शिविर 19 को, योजनाओं की समीक्षा को लेकर हुई बैठक
नावकोठी में अनुसूचित जाति/जनजाति विकास शिविर को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. रिजवान अहमद ने की। 22 विकास योजनाओं की समीक्षा की...

नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति/जनजाति विकास शिविर को लेकर प्रखंड के विमर्श कक्ष में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की बैठक शुक्रवार को हुई। अध्यक्षता प्रखंड नोडल अधिकारी उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. रिजवान अहमद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनुसूचित जाति जनजाति विकास योजनाओं के आच्छादन को लेकर कुल 22 योजनाओं की समीक्षा हुई। इसमें राशनकार्ड, उज्ज्वला योजना,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, व्यक्तिगत शौचालय, सामुदायिक शौचालय, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,कौशल युवा प्रोग्राम, आयुष्मान भारत कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना से आच्छादन, वास भूमि, बंदोबस्ती, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, बिजली कनेक्शन, जीविकोपार्जन योजना से आच्छादित ग्रामीण कार्य विभाग के तहत अनुसूचित जाति,जनजाति टोले में मुख्यमंत्री टोला सम्पर्क योजना के आच्छादन को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की गयी। आगामी 19अप्रैल को आयोजित होने वाले शिविर की सफलता के लिए सभी अधिकारियों व पंचायत स्तर के कर्मियों को नोडल अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, मनरेगा पीओ पंकज कुमार, बीसीओ सह बीईओ अनिल चौधरी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मेघा वर्मा, सीडीपीओ मोनिका रानी, बीएएचओ विष्णु प्रभाकर, स्वच्छता पर्यवेक्षकों में कन्हैया कुमार, अशोक कुमार, टोला स्वयंसेवक,तालिमी मरकज स्वयं सेवक, विकास मित्र सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।