तकनीकी फाल्ट के कारण गुमटी पर रुकी रही राजधानी
बरौनी। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तकनीकी फाल्ट के कारण लगभग एक घंटे तक रुकी रही। गुमटी बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के...

बरौनी। डिब्रूगढ़ से चलकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस तकनीकी फाल्ट के कारण शुक्रवार की रात बरौनी तेघड़ा रेलखंड के गुमटी संख्या 8 के निकट लगभग एक घंटे तक रुकी रही।नतीजतन गुमटी बंद रहने से गुमटी के दोनों तरह वाहनों की लंबी कतार लग गई।और लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।पैदल राहगीर तो किसी तरह ट्रेन में चढ़ कर इस पार से उस पार हो गए।लेकिन वाहन चालकों को गुमटी बंद होने से लंबा इंतजार करना पड़ा।लगभग एक घंटे के बाद ट्रेन के रवाना होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।इस दौरान बरौनी जंक्शन से खुलने वाली बरौनी लखनऊ सहित अन्य ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा।ये ट्रेनें भी विलंब से खुलने की सूचना है। इस संबंध में एसएम अजय कुमार मनीषी ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस के कोच बी-3 में प्रेशर नहीं बनने के कारण परेशानी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।