आरटीई : दूसरे चरण में 600 बच्चों को निजी स्कूल आवंटित
मुजफ्फरपुर में आरटीई के तहत दूसरे चरण में 600 बच्चों को निजी स्कूलों में आवंटित किया गया है। 673 बच्चों ने आवेदन किया था और 30 अप्रैल तक नामांकन कराना है। पहले चरण में 800 से अधिक बच्चों का नामांकन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरटीई के तहत नामांकन के लिए दूसरे चरण में 600 बच्चों को निजी स्कूल आवंटित किया गया है। राज्य स्तर से स्कूल का आवंटन हुआ है।
जिले में दूसरे चरण में 673 बच्चों ने आवेदन किया था। विभाग ने निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल तक आवंटित स्कूल में नामांकन करा लेना है। निजी स्कूलों में कक्षा एक में इन बच्चों का नामांकन लेना है। डीपीओ सुजीत कुमार ने कहा कि बच्चों के दिए आवेदन और तीन स्कूल के विकल्प के आधार पर राज्य स्तर से ही स्कूल दिया गया है। संबंधित स्कूलों को भी सूची भेजी गई है। पहले चरण में 800 से अधिक बच्चों का नामांकन जिले में आरटीई के तहत लिय गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।