Thunder Strike in Begusarai Claims Five Lives and Injures Five Others बेगूसराय: ठनका की चपेट में आने से किशोरी समेत पांच की मौत, पांच जख्मी , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsThunder Strike in Begusarai Claims Five Lives and Injures Five Others

बेगूसराय: ठनका की चपेट में आने से किशोरी समेत पांच की मौत, पांच जख्मी

पेज वन... भगतपुर वार्ड-चार निवासी स्व. सुखदेव पासवान का पुत्र बिरल पासवान, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर मुसहरी निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 9 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय: ठनका की चपेट में आने से किशोरी समेत पांच की मौत, पांच जख्मी

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। बुधवार की सुबह ठनका गिरने से जिलेभर में एक किशोरी समय पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग जख्मी हो गए। ज़ख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में मुफस्सिल थाना के सूजा गांव निवासी 50 वर्षीय पंकज महतो, बलिया थाना के भगतपुर वार्ड-चार निवासी स्व. सुखदेव पासवान का पुत्र बिरल पासवान, भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर मुसहरी निवासी राम कुमार सदा की 13 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी, मटिहानी थाना के सिहमा वार्ड-चार निवासी 79 वर्षीय जनार्दन महतो व साहेबपुरकमाल थाना की सनहा पश्चिम पंचायत निवासी स्व. कालो पासवान की 55 वर्षीय पत्नी इन्दिरा देवी का नाम शामिल है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची विभिन्न थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। उसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जबकि वज्रपात की चपेट में आने से घायलों में मानोपुर मुसहरी के रामकुमार सदा की 10 वर्षीया पुत्री आंचल कुमारी, रमेश साह की 44 वर्षीया पत्नी संजू देवी और राज कुमार मल्लिक के 10 वर्षीया पुत्र गोलू कुमार, बलिया थाना के भगतपुर गांव की रहने वाली जीतनी देवी एवं उसी वार्ड के कारेलाल पासवान की 35 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी का नाम शामिल है। इनमें से कुछ का सदर अस्पताल तो कुछ का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।