केरल में सड़क हादसे में गेहुनी के युवक की मौत
भगवानपुर के बनवारीपुर पंचायत के गेहुनी वार्ड के निवासी 30 वर्षीय बिट्टू सिंह की केरल के कोझिकोड में सड़क हादसे में मौत हो गई। बिट्टू वहां क्रेशर ऑपरेटर थे। उनके शव के गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम...

भगवानपुर। थाना क्षेत्र की बनवारीपुर पंचायत के गेहुनी वार्ड संख्या 4 निवासी राजनीति सिंह के 30 वर्षीय पुत्र बिट्टू सिंह का केरल के कोझिकोड जिले में सड़क हादसा में मौत हो गई। उसका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सावित्री देवी व मां सुमित्रा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बिट्टू सिंह केरल राज्य को कोझिकोड जिले के केंडिल क्रेशर कंपनी में क्रेशर ऑपरेटर का कार्य करता था। वह किसी कार्य से स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मृतक को 10 वर्ष का एक पुत्र शानू व 4 वर्ष की एक पुत्री वैष्णवी है। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रंजन कुमार सिंह ने घटना पर दुःख जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।