बेमौसम बारिश के कारण खेतों में लगी गेंहू की फसल को व्यापक क्षति
मंझौल में बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि बारिश के कारण फसल की गुणवत्ता में कमी आई है और कटनी के समय मिट्टी उखड़ने से गेहूं में मिट्टी मिल जाएगी। जलवायु...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 10 April 2025 07:50 PM

मंझौल। बेमौसम बारिश के कारण खेतों में लगी गेहूं की फसल को भारी क्षति का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में अच्छी वर्षा हुई। किसानों के अनुसार वर्षा के कारण खेतों में लगी हुई गेहूं की फसल को काफी क्षति पहुंची हैं। कटी हुई गेहूं की फसल को अधिक नुकसान होगा। वर्षा होने के कारण गेहूं एवं भूसे की गुणवत्ता में कमी आएगी। कटनी के समय जड़ के साथ मिट्टी उखड जाने के कारण गेहूं में मिट्टी आ जाएगा। जलवायु परिवर्तन का असर भारतीय कृषि व्यवस्था को काफी प्रभावित कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।