विद्यालय की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
बलिया के प्राथमिक विद्यालय जानीपुर पुनर्वास नवटोलिया की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। जाप नेता राजकुमार प्रसाद ने बताया कि जमीन को ग्रामीणों ने दान...

बलिया। नगर परिषद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जानीपुर पुनर्वास नवटोलिया विद्यालय की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है। अंचलाधिकारी को दिये गये आवेदन में जाप नेता राजकुमार प्रसाद ने बताया है कि ग्रामीणों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय जानीपुर पुनर्वास नवटोलिया के नाम से एक कट्ठा जमीन खरीद कर ग्रामीणों के द्वारा दान दी गयी थी। कुछ व्यक्ति के द्वारा उक्त जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने अंचलाधिकारी से विद्यालय की जमीन की मापी करवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है। आवेदन की प्रतिलिपि अनुमंडल अधिकारी, जिला अपर समाहर्ता एवं जिलाधिकारी को भी दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।