Virtual Meeting of Sanitation Supervisors for Clean India Mission स्वच्छता कार्यक्रम नियमित चलाने का निर्देश, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsVirtual Meeting of Sanitation Supervisors for Clean India Mission

स्वच्छता कार्यक्रम नियमित चलाने का निर्देश

प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तैनात स्वच्छता पर्यवेक्षकों की एक वर्चुअल मीटिंग मंगलवार को हुई। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नियमित स्वच्छता कार्यक्रम संचालित करने और घरों से कचरा उठाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 29 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छता कार्यक्रम नियमित चलाने का निर्देश

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तैनात स्वच्छता पर्यवेक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में वर्चुअल मीटिंग मंगलवार को हुई। जिला स्वच्छता समन्वयक विश्वजीत कुमार ने स्वच्छता पर्यवेक्षकों को स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ ग्रामीण बिहार के तहत सभी पंचायतों में स्वच्छता कार्यक्रम नियमित संचालित करने का निर्देश दिया। इस अभियान के तहत प्रत्येक घरों से कचरा उठाव नियमित करने तथा इसे स्वच्छता मित्र एप्प पर इंट्री करने का निर्देश दिया गया। महादलित टोला में प्राथमिकता के आधार पर शौचालय निर्माण करने एवं सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डब्ल्यूपीयू पर संग्रह कचरा से वर्मिंग कम्पोस्ट बनाने के कार्य में गति लाने, प्लास्टिक बिक्री करने तथा राशि को खाते में जमा करने का निर्देश दिया। प्रत्येक घरों से प्रति दिन एक रूपये की दर से 30 रूपये प्रति माह यूजर चार्ज वसूलने, इसके लिए स्वच्छता पर्यवेक्षक रसीद लेकर प्रत्येक घरों से शुल्क वसूलने का सख्त निर्देश दिया। यह कार्यक्रम जनभागीदारी आधारित है। मौके पर पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, फूलेन सहनी, रूपेश कुमार, अशोक ठाकुर, रेखा कुमारी, बीरबल कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।