राजवाड़ा में नल जल योजना का कार्य शुरू
गढ़हरा (बरौनी) में बीहट नगर परिषद के राजवाड़ा वार्ड 3 और 4 में हर घर जल नल योजना से वंचित 150 घरों के लिए जलापूर्ति का कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य समाजसेवी पंकज कुमार की शिकायत के बाद आरंभ किया गया।...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बीहट नगर परिषद के राजवाड़ा अंतर्गत वार्ड संख्या 3 व 4 में हर घर जल नल योजना से वंचित करीब 150 घरों में जलापूर्ति के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है। राजवाड़ा के पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा मामला प्रकाश में लाने के बाद कार्यपालक अधिकारी ने निर्माण कार्य शुरू कराया। जिला लोक अदालत में समाजसेवी पंकज कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने बताया कि यहां की सड़कें भी काफी जर्जर हैं। स्व. डा.अनूप कुमार के घर से कौशल कुमार के घर तक, खुशदिल राय के घर से लेकर नवटोलिया तक, राजवाड़ा रंगमंच से सिन्हा टोला होते हुए यादव टोला तक सड़क बदहाल रहने से लोगों को अवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके लिए कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।