भाभी का देवर पर आया दिल, घर वालों ने विरोध किया तो दोनों ने खाया जहर; महिला की मौत
वैशाली जिले के महीसौर थाना क्षेत्र में भाभी और देवर के बीच प्रेम संबंध चल रहा था। जब घर वालों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने जहर खा लिया। भाभी की मौत हो गई।

बिहार के वैशाली जिले से देवर भाभी के प्रेम प्रसंग में दोनों के जहर खाने का मामला सामने आया है। चर्चा है कि जंदाहा के महीसौर थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या करने की कोशिश की। इसमें से भाभी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, देवर की भी मौत होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है।
आम चर्चाओं के अनुसार 22 साल की नवविवाहिता का उसके पड़ोस में रहने वाले चचेरे देवर पर ही दिल आ गया। देवर की उम्र 21 साल है। दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरे हुए तो परिवार के सदस्यों ने इसका विरोध किया।
कहा जा रहा है कि दोनों को बुधवार सुबह 11 बजे घर में ही देखा गया। इसके बाद से वे गायब हो गए। फिर देर शाम में महनार थाने की डायल 112 टीम को एक गांव में महिला जहर खाकर बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस उसे जंदाहा अस्पताल ले गई, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उसी दौरान महिला के प्रेमी देवर के भी जहर खा लेने की सूचना आई। परिजन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। सूत्रों के अनुसार इलाज के दौरान प्रेमिका भाभी ने बुधवार देर रात सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसका पोस्टमार्टम हाजीपुर में गुरुवार सुबह कराया गया। फिर शव परिजन को सौंप दिया गया।
दूसरी ओर, जहर खाने से गंभीर स्थिति में पहुंचे देवर की भी गुरुवार शाम मौत की बात कही जा रही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की। थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि मृतका के परिजन ने नगर थाना हाजीपुर को बयान दर्ज कराया है। महिसौर थाने पर बयान दर्ज होने के बाद ही घटना की वास्तविकता का पता चल पाएगा।