Brother s Funeral Before Sister s Wedding Tragic Accident in Bihar बहन की शादी के बाद भाई का श्राद्ध करेंगे पीड़ित परिजन, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBrother s Funeral Before Sister s Wedding Tragic Accident in Bihar

बहन की शादी के बाद भाई का श्राद्ध करेंगे पीड़ित परिजन

भाभुआ में शादी की तैयारी के लिए गुजरात से आए विकास गोंड की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उसकी बहन मनीषा की शादी 29 अप्रैल को होनी थी। परिवार ने निर्णय लिया है कि शादी के बाद विकास का श्राद्धकर्म किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 28 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
बहन की शादी के बाद भाई का श्राद्ध करेंगे पीड़ित परिजन

डोली से बहन को विदा करने से पहले भाई की निकली शवयात्रा बहन की शादी की तैयारी के लिए गुजरात से बारे आया था विकास (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एनएच 219 पर परसियां पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में मारे गए चार दोस्तों में से एक का श्राद्ध उसकी बहन की शादी होने के बाद परिजन करेंगे। भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी प्रभु गोंड की बेटी स्नातक की छात्रा मनीषा कुमारी की 29 अप्रैल को शादी होगी। उसका भाई विकास गोंड गुजरात से बहन की शादी की तैयारी में अपने गांव आया था। इसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। बहन की शादी की तिथि पहले से तय थी। इसलिए परिजनों ने निर्णय लिया कि शादी होने के बाद विकास का श्राद्धकर्म किया जाएगा। मृत विकास के बड़े पापा सुदर्शन गोंड ने बताया कि मनीषा की शादी भगवानपुर प्रखंड के देउवा गांव में तय हुई थी। पहले गांव में ही शादी करने की तैयारी थी। लेकिन, इस घटना के बाद अब मुंडेश्वरी धाम में शादी करने की तैयारी की गई है। तीन बेटियों में से दो की शादी गांव में ही धूमधाम से हुई थी। मनीषा की भी धूमधाम से शादी करने की तैयारी किए थे। लेकिन, घटना के बाद मंदिर में करना पड़ रहा है। इसके तीन बड़े भाई चिरंजन गोंड, छोटू गोंड व धनंजय गोंड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।