Cooperative Officials Protest Against Accusation of Former BCO in Amas Bihar बीसीओ ने काला दिवस मना कार्यालय पर किया प्रदर्शन, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCooperative Officials Protest Against Accusation of Former BCO in Amas Bihar

बीसीओ ने काला दिवस मना कार्यालय पर किया प्रदर्शन

बिहार के गया जिले के आमस प्रखंड के तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए जाने के खिलाफ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने काला दिवस मनाया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर जिला सहकारिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 19 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
बीसीओ ने काला दिवस मना कार्यालय पर किया प्रदर्शन

आमस के तत्कालीन बीसीओ को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाने का किया विरोध कहा, राज्य सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के आह्वान पर मनाया काला दिवस (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गया जिला के आमस प्रखंड के तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए जाने के खिलाफ बुधवार को जिले के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने काला दिवस मनाया। वह इस कार्रवाई के खिलाफ बाजू पर काली पट्टी बांध जिला सहकारिता कार्यालय पर प्रदर्शन किए और मुकदमे को वापस लेने की मांग की। उनका कहना था कि बिहार सरकार द्वारा 9 जून 2008 को जारी पत्र संख्या 6211 के प्रावधानों के विरूद्ध आमस के तत्कालीन बीसीओ विनोद कुमार सिंह को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर बीसीओ को न्याय दिलाने की मांग की। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ने यथाशीघ्र इस मामले में एक उच्च स्तरीय जांच दल (जिसमें हमारे संवर्गी भी सहायतार्थ हो) गठित करने, जिससे पीड़ित सहकर्मी को निष्पक्ष न्याय मिलने के प्रति सकारात्मक भरोसा दिया जा सके। जांच दल के समक्ष संबंधित सभी पक्षों यानी कांड के अनुसंधानकर्ता, साक्षियों, आरोप पत्र गठित करने वाले तत्कालीन नियंत्री पदाधिकारी सहित पीड़ित पक्ष की भी उपस्थिति अनिवार्य रखी जाय। फोटो-19 फरवरी भभुआ- 00 कैप्शन- आमस के तत्कालीन बीसीओ को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए जाने के खिलाफ बुधवार को जिला सहकारिता कार्यालय पर प्रदर्शन करते अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।