पंचमुखी महावीर मंदिर से शहर में निकली भव्य शिव बारात
महाशिवरात्रि पर भभुआ के पंचमुखी महावीर मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती की शादी का आयोजन किया गया। पहले हल्दी की रस्म पूरी की गई, उसके बाद भव्य शिव बारात निकली। बारात देवी मंदिर से होते हुए पुनः...

मंदिर परिसर में बनाए गए मंडप में हल्दी-माड़ो की पूरी की गई रस्म वेदमंत्रोचार के बीच भगवान शिव व माता पार्वती की कराई गई शादी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि पर शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर से बुधवार की शाम भव्य शिव बारात निकाली गयी। इसके पूर्व मंगलवार की शाम मंदिर परिसर में बने मंडप में हल्दी की रस्म पूरा की गयी। मंदिर की हरिओम यज्ञ समिति के सदस्यो द्वारा बारात निकाली गई। मंदिर परिसर से निकली बारात में शामिल लोग एकता चौक से जय प्रकाश चौक होते हुए देवी मंदिर में पहुंचे। बारात में सैकड़ों महिलाएं शादी का गीत गा रही थीं। शहर के देवी मंदिर से बारात पुन: पंचमुखी महावीर मंदिर पहुंची, जहां शिव पार्वती का विवाह वेदमंत्रोचार के साथ विद्धान पंडितों द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। शिव व पार्वती की शादी सम्पन्न होने के बाद बुधवार की रात बारातियों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष मनोज दुबे, सचिव सह सभापति विकास तिवारी बबलु, व्यवस्थापक मंटू सिंह, कोषाघ्यक्ष मुन्ना सिंह पटेल, नीलम देवी, प्रतिमा देवी, संध्या देवी, रिंकी देवी, शोभा देवी, रुची सिंह, जागृति सिंह, अर्चना देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं। फोटो- 26 फरवरी भभुआ- 15 कैप्शन- शहर के पंचमुखी हनुमान महावीर मंदिर से बुधवार को निकली शिव बारात में शामिल महिलाएं कचहरी पथ से देवीजी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।