JDU Strengthens Booth-Level Organization Ahead of 2025 Elections सूबे में बूथ स्तर पर सबल एवं धारदार बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली मोर्चा, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsJDU Strengthens Booth-Level Organization Ahead of 2025 Elections

सूबे में बूथ स्तर पर सबल एवं धारदार बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली मोर्चा

पेज चार की खबर पेज चार की खबर सूबे में बूथ स्तर पर सबल एवं धारदार बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली मोर्चा वर्चुअल मीटिंग में

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 11 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
सूबे में बूथ स्तर पर सबल एवं धारदार बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली मोर्चा

पेज चार की खबर सूबे में बूथ स्तर पर सबल एवं धारदार बनाने हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली मोर्चा वर्चुअल मीटिंग में पदाधिकारियों को चेताया समय बद्ध तरीके से कार्य नहीं करने वालों की होगी छुट्टी कैमूर जिला अध्यक्ष अजय पटेल एवं उनकी पुरी टीम के कार्यों को सराहा भभुआ,हिन्दुस्तान संवाददाता। पूरे सूबे में जेडीयू संगठन को बूथ स्तर तक धरातल पर सशक्त एवं धारदार बनाने के लिए खुद प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मॉनेटरिंग कर कमान संभाल ली है। इसी क्रम में पूरे प्रदेश के जिला अध्यक्ष,जिला संगठन प्रभारी,विधान सभा प्रभारी,प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रविवार को बूथ लेबल पर चल रहे संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की।

कैमूर जिला अध्यक्ष अजय कुमार पटेल के दतियांव गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर कैमूर के संबंधित पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग से जुड़कर जानकारी ली। जिला अध्यक्ष ने बताया कि पदाधिकारियों से रुबरु होते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने सभी विंग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर पार्टी के संगठनात्मक ढांचा को और मजबूत करने के लिए निर्देशित किया। बूथ स्तर पर डेट लाइन तक कमेटी गठन नहीं करने वाले जिम्मेवार पदाधिकारियों को चेताया कि जो जिम्मेवारी दी गई है उसका निर्वाहन समयबद्ध तरीके से हर हाल में करना होगा नहीं तो निष्क्रिय लोगो को पदमुक्त कर उनकी जगह सक्रिय लोगो को पदस्थापित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 225 फिर से नीतीश की वचन वद्धता पूरी करने के लिए पार्टी हर स्तर पर मजबूती के साथ कार्य करने की जो कार्य योजना एवं रणनीति बनाई है। उसको धरातल पर उतारने के लिए जेडीयू के हर स्तर के नेता व कार्यकर्ता को निष्ठा और पूरी ईमानदारी तथा ऊर्जा के साथ काम करना होगा। इसके लिए विधान सभा प्रभारियों को संकल्प दिलाते हुए आगामी 23 नवंबर तक अपने अपने क्षेत्रों में लगातार कैंपिंग करने का अनुरोध के साथ निर्देशित किया। बूथ लेबल कमेटी सामाजिक समीकरण को समाहित करते हुए एक सप्ताह के अंदर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मुहैया कराने पर बल दिया। हालांकि कैमूर जिला के कार्य से संतुष्ट दिखे एवं जिला अध्यक्ष अजय कुमार पटेल तथा उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की। वर्चुवल मीटिंग में जिला अध्यक्ष के अलावे जिला संगठन प्रभारी परशुराम तांती,भभुआ विधान सभा प्रभारी अशोक पटेल,चैनपुर के उत्तम तिवारी ,मोहनियां के कुमार जैनेन्द्र उर्फ संतोष चौधरी ,जबकि प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष में युवा के त्रिलोक कुमार,महिला की ज्ञांति गुप्ता,शिक्षा के प्रवीण यादव,किसान के राजू पटेल,कला संस्कृति के कृष्ण कुमार दुबे,तकनीकी एवं श्रम के राहुल पटेल,आईटी सेल के राकेश कुमार पटेल, एससी के दिनेश राम,चिकित्सा के डा. लक्ष्मण सिंह,अतिपिछड़ा के बहादुर प्रजापति,अल्प संख्यक के लियाकत अंसारी वहीं प्रखंड अध्यक्षों में नुआंव के विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,रामगढ़ के शशिकांत वर्मा,मोहनियां के सुनील कुमार, कुदरा के अशोक सिंह भभुआ के मनीष पटेल,चैनपुर के राजेश सिंह,चांद के छातीश सिंह,भगवानपुर के प्रेम प्रताप सिंह रामपुर के अखिलेश प्रसाद चंद्रवंशी, नगर अध्यक्षों में भभुआ से बलदाऊ सिंह,मोहनियां से शशि भूषण सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। फोटो परिचय 11-भभुआ-13-जदयू की वर्चुअल मिटिंग में भाग लेते जदयू के जिलाध्यक्ष सहित अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।