फ्लोरेंस नाइटिंगेल से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत
हल्द्वानी में राजकीय नर्सिंग कॉलेज और एसटीएच में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने नर्सों...

हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय नर्सिंग कॉलेज हल्द्वानी और एसटीएच में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। सोमवार के एसटीएच में राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माला चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने निस्वार्थ भाव से समाज के हर वर्ग की सेवाकर सेवाभाव की जो मिसाल कायम की उसे हमेशा याद रखा जाएगा। एसटीएच के एमएस डॉ. जीएस तितियाल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सहायक के तौर पर नर्सेज का महत्वपूर्ण योगदान है।
नर्सें स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ बन चुकी हैं। इस मौके पर एसटीएच की नर्सिंग सुपरिटेंडेट जी.बी मोल.टी मैथ्यू ने भर्ती मरीजों को फलों और बिस्किट का वितरण करवाया। इस मौके पर डॉ. सुभाष जोशी, डॉ. परमजीत सिंह, डिप्टी नर्सिंग सुपरिटेंडेट ईला चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।