किशोर को तमंचे के साथ पकड़ा
रुद्रपुर में पुलिस ने रविवार रात गांधी पार्क के पास एक किशोर से तमंचा बरामद किया। उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस गश्त के दौरान संदिग्ध को पकड़कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 12 May 2025 05:12 PM

रुद्रपुर। पुलिस ने रविवार देर रात गांधी पार्क के पास से एक किशोर से तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात बाजार चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गांधी पार्क के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि जांच में पता चला कि वह किशोर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।