Legal Action Initiated Against Attack on Bihar Minister s Convoy FIR Filed मंत्री के काफिला पर हमला कर झंडा खींचनेवालों पर केस, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsLegal Action Initiated Against Attack on Bihar Minister s Convoy FIR Filed

मंत्री के काफिला पर हमला कर झंडा खींचनेवालों पर केस

भभुआ में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां के काफिले पर हमले के मामले में नगर थानाध्यक्ष ने कानूनी कार्रवाई शुरू की है। एसआई प्रदीप कुमार की शिकायत पर दस नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 23 April 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री के काफिला पर हमला कर झंडा खींचनेवालों पर केस

नगर थानाध्यक्ष ने एसआई के आवेदन पर मुकदमा दर्ज शुरू की कानूनी कार्रवाई भभुआ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक के आवेदन पर दर्ज किया गया मुकदमा (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के एकता चौके पास बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां के काफिला पर हमला कर गाड़ी का झंडा खींचने वाले दस नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उक्त मामले में नगर थाना के परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया है कि वक्फ संशोधन बिल के विरुद्ध शहर में निकाले गए जुलूस का वह स्कॉट कर रहे थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे एकता चौक से जुलूस गुजर रहा था। इसी दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां का काफिला गुजर रहा था। जुलूस में शामिल लोगों द्वारा मंत्री मुर्दाबाद का नारा लगाया गया। उनके काफिला को रोकने का प्रयास किया जाने लगा। भीड़ में से एक व्यक्ति द्वारा गाड़ी में लगे झंडा को खींच लिया गया। उक्त बातों की जानकारी वीडियो के माध्यम से मिली। जुलूस के लाइसेंसधारी दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी मो. हनीफ खान, मोकरी के परवेज अंसारी, भभुआ वार्ड 10 के जाकिर हुसैन, भभुआ वार्ड नौ के मो. इमामुद्दीन, चैनपुर वार्ड 13 के बिउर निवासी एसएफ सिद्दीकी, भभुआ वार्ड 24 के मो. साहिल खान, मोहनियां के अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, भभुआ वार्ड 22 के मो. एजाज अंसारी, पलका के सैफ अली व मोकरी के इम्तेयाज अंसारी एवं कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लाइसेंस शर्तो का उल्लंघन किया गया। आवेदन में लिखा गया है कि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। मंत्री के काफिला पर हमला किया गया, जो संज्ञेय अपराध हैं। पुलिस अफसर के आवदेन पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने दस नामजद सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।