बेलांव पुलिस ने दागी लोगों की गतिविधियों का जांच की
रामपुर में बेलांव थाने की पुलिस ने 12 दागी अपराधियों की गतिविधियों की जांच की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरों, डाकुओं और मादक पदार्थ बेचने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। जांच का उद्देश्य क्षेत्र...

चोरी, डकैती, हत्या, मादक पदार्थ बेचने के आरोपित किए गए हैं चिन्हित पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन जांच व छापेमारी की कार्रवाई की (पेज तीन) रामपुर। बेलांव थाने की पुलिस द्वारा दागी के रूप में चिह्नित किए गए 12 लोगों की गतिविधियों की जांच गुरुवार को की गई। सभी की गतिविधि सामान्य पायी गयी। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने बताया कि दागी की श्रेणी में वैसे लोग आते हैं, जो चोरी, डकैती, हत्या, मादक पदार्थ बेचने में कई बार जेल जा चुके हैं। इस प्रकार के मामले में 12 लोगों को चिन्हित किया गया। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर उनकी गतिविधियों की जांच की गई। इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को भेजी जाएगी। जेल से जमानत पर निकले बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया था। एसपी के निर्देश पर इलाके में वाहनों की जांच, वारंट के निष्पादन व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।