आतंकियों ने निर्दोष पर हमला कर कायरता का मिसाल दिया
कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को मानवता के खिलाफ शर्मनाक बताया गया। द रेजिस्टेंस फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसे भारत ने पहले ही प्रतिबंधित कर दिया था। स्थानीय लोगों का...

भारत शुरू से शांति का पक्षधर रहा है, पर आतंकी उकसाने की कोशिश कर रहे हैं पर्यटकों से धर्म पूछकर गोली मारना मानवता को शर्मसार करने वाला कृत्य बताया (पहलगाम) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में भ्रमण करने गए पर्यटकों पर आतंकियों द्वारा हमला कर उन्हें मौत की नींद सुलाना कार्यरतापूर्ण हरकत है। इस हरकत की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है, जिसपर भारत ने पहले ही प्रतिबंध लगा दिया है। इस घटना के बाद बुधवार को आमजनों के बीच चर्चा तेज हो गई है। उनका कहना है कि आतंकियों द्वारा किया गया हमला कायरतापूर्ण है। भारत शांति का पक्षधर रहा है। लेकिन, हमें उकसाने की कोशिश की जा रही है। हमारी सेना कमजोर नहीं है। निर्दोष लोगों को धर्म पूछकर मारना मानवता को शर्मसार करनेवाला कृत्य है। शहर के जितेंद्र श्रीवास्तव व सुनील कुमार ने कहा कि लश्कर एक तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट ने हमला कर यह साबित कर दिया कि उनके अंदर मानवीय संवेदना नहीं है। शांत कश्मीर को अशांत करने की कोशिश की जा रही है। इसका जवाब हमारे देश की सेना को देना होगा। नरेंद्र कुमार व पिंटू सिंह ने कहा कि आम नागरिकों को निशाना बनाकर आतंकी यह संदेश देने की कोशिश में जुटे हैं कि कश्मीर अभी भी अशांत है। लेकिन, हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस घटना का बदला हमारे देश के सैनिक लेंगे। जिले के एक पुलिस अफसर ने कहा कि पहलगाम की घटना कायरतापूर्ण है। देश में अमन-चैन भंग करने का नापाक इरादा के साथ हमला किया गया है। यह घिरौनी हरकत है। इससे देश प्रभावित नहीं होगा। हमलोग अलर्ट हैं। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमलोग 24 घंटा तैयार हैं। इधर, प्यारे लाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं की दहशत बहुत ज्यादा होती है। इसी दहशत को पैदा करने के लिए आतंकियों ने हमला किया है। शहर के एक मुहल्ले की बेटी कश्मीर में अपने परिवार के साथ रहकर व्यवसाय करती है। भभुआ में रह रहे उसके परिजन इस घटना के बाद चिंतित हुए हैं। उनका कहना है कि कश्मीर में अभी फोन पर बात करने का माहौल नहीं है। वहां फोन रिकाडिंग होता है। हालांकि युवती जिस इलाके में रहती है, उससे काफी दूर यह घटना हुई है। लेकिन, उनमें भी खौफ है। फोटो- 23 अप्रैल भभुआ- 9 कैप्शन- शहर के एकता चौक के पास बुधवार को
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।