चमकी बुखार को ले चिकित्सकों को दिया प्रशिक्षण
चिकित्सकों व कर्मियों को लक्षण, उपचार व बचाव के उपाय बताए गए चिकित्सकों व कर्मियों को लक्षण, उपचार व बचाव के उपाय बताए गए

चिकित्सकों व कर्मियों को लक्षण, उपचार व बचाव के उपाय बताए गए (पेज तीन) सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजित भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ. चंदेश्वरी रजक की देखरेख में शुक्रवार को सभागार में चमकी बुखार के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण आयोजित हुआ। अस्पतालों के उपाधीक्षक व प्रभारी तथा कर्मियों को चमकी बुखार के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में बताया गया। उन्हें बताया गया कि चमकी बुखार में सिर दर्द, तेज बुखार आना, शरीर में चमकी होना या हाथ-पैर में थरथराहट होना,अर्ध चेतना एवं मरीज में पहचान की क्षमता नहीं होना, भ्रम की स्थिति में होना, बच्चों का बेहोश हो जाना, पूरे शरीर या किसी खास अंग में लकवा मारना, अकड़ने आदि लक्षण हैं। प्रशिक्षण में एसीएमओ डॉ. शान्ति कुमार मांझी, डीआईओ डॉ. आरकेचौधरी, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. राज नारायण प्रसाद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी मधुसुदन सिंह, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। एसपी आवास में तैनात जवान की मौत भभुआ। बीमार होम गार्ड जवान को इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में गुरुवार की रात मौत हो गई। मृतक 58 वर्षीय होम गार्ड जवान जोखन दुबे सोनहन थाना क्षेत्र के सपनौतियां गांव का निवासी था। उसकी कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। गुरुवार की शाम गम्भीर स्थिति में परिजन सदर अस्पताल लाए। इमरजेंसी डॉ. श्यामाकान्त प्रसाद ने प्राथमिक उपचार कर उसे रेफर कर दिया। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला सचिव रामानन्द राम ने जोखन दुबे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलिी दी। सचिव ने कहा कि जोखन दुबे एसपी आवास पर ड्यूटी करते थे। उनके आश्रितों को मुआवजा व नौकरी के लिए कागजी कार्रवाई संघ द्वारा की जाएगी। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।