Tragic Accident Claims Life of 35-Year-Old in Barahat Family in Mourning वाहन के चपेट में आने से युवक की ईलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Accident Claims Life of 35-Year-Old in Barahat Family in Mourning

वाहन के चपेट में आने से युवक की ईलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

बाराहाट के लीलावरण के समीप गुरूवार रात हुआ हादसाबाराहाट के लीलावरण के समीप गुरूवार रात हुआ हादसा मृतक बाराहाट के चंदपुरा का था रहने वाला बाराहाट(बांका

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 12 April 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
वाहन के चपेट में आने से युवक की ईलाज के दौरान मौत, परिजनों में कोहराम

बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। गुरुवार देर रात्रि भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के लीलावरण गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाराहाट थाना क्षेत्र के चंदपुरा गांव के दिनेश राय के पुत्र अशोक राय(35) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि गुरूवार की देर रात लीलावरण के पास किसी वाहन के चपेट में आकर युवक जख्मी हो गया। जसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने बाराहाट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय बाराहाट पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्यी पड़े युवक अशोक राय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार हेतु सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया। जहां उपचार के दौरान जख्यी युवक की मौत हो गई। परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी गीता देवी ने बताया कि मंदार में मजदूरी करने प्रतिदिन जाता था इसी दौरान वाहन की चपेट में आ गया। अब उसे तीन बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा इसकी चिंता सता रही हे। मृतक काफी गरीब परिवार था। अशोक की मौत से पिता दिनेश राय का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। पत्नी अपने पति के शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी। मृतक अपने तीन भाईयों तके सबसे बड़ा था । दुसरा भाई निरंजन राय, तीसरा भाई सोनू राय सभी मज़दूरी कर अपना अपना घर चलाता हैं। थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चित्कार से पुरा गांव गमगीन हो गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि परिजनों के द्धारा लिखित आवेदन मिलते ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।