Youth Found Decapitated in Amarapur Investigation Underway अपराधियों ने की युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या, मृतक का सिर लापता, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsYouth Found Decapitated in Amarapur Investigation Underway

अपराधियों ने की युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या, मृतक का सिर लापता

पेज तीन की लीडपेज तीन की लीड विरोध में किया लोगों ने सड़क जाम अमरपुर के रामपुर गांव के पास की घटना मृतक केंदुआर गांव का था रहने वाला

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSat, 12 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
अपराधियों ने की युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या, मृतक का सिर लापता

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर एवं केंदुआर गांव के बीच एक डांड में शुक्रवार को एक युवक की सिरकटी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर रामपुर, भरको, केंदुआर आदि गांवों के लोग बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए लेकिन मृतक का सिर नहीं होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। शव देखने आए केंदुआर गांव के रूपेश यादव ने वहां रखे बैग एवं अन्य सामान के अलावा शव की कद-काठी देख उसने शव की पहचान अपने बड़े भाई बिहारी यादव (35) के रूप में की। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक का गुप्तांग भी कटा हुआ मिला। शव की पहचान होते ही घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही मृतक की मां कैली देवी, पत्नी रिंकू देवी समेत परिवार के अन्य लोग वहां पहुंचे तथा दहाड़ें मार कर रोने लगे। मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति कोलकाता में रह कर ट्रक चलाने का काम करते थे। उन्होंने सोमवार की सुबह घर लौटने की बात कही थी। सोमवार को उन्होंने फोन कर सूचना दी कि वह इंगलिश मोड़ पहुंच गए हैं। लेकिन काफी देर हो जाने पर जब वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने उन्हें फोन किया लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा। काफी इंतजार करने के बाद उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका से वह अपनी सास के साथ अमरपुर थाना पहुंची लेकिन वहां मौजूद पुलिस अधिकारी उनकी बात सुने बगैर उन्हें डांट कर भगा दिया। अगले दो दिनों तक उनके पति घर नहीं पहुंचे तो वह फिर से थाना में आवेदन देने गईं तथा पति को सकुशल बरामद करने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस पहले दिन ही उनके आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर देती तो उनके पति की जान बचाई जा सकती थी। इधर युवक की हत्या की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा घटनास्थल के समीप टायर जलाकर इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर के थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष विक्की कुमार एवं राहुल कुमार, दारोगा सतीश कुमार सिंह सदलबल वहां पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। सड़क जाम की सूचना मिलने पर शंभूगंज एवं फुल्लीडुमर की पुलिस के साथ अमरपुर के बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी भी वहां पहुंचे। अधिकारियों ने कांड में शामिल अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब करीब एक घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया। इधर पुलिस ने घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी। घटना की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम एवं तकनीकी शाखा के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना की जांच की। हालांकि मृतक का सिर अब तक नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक की पत्नी का फर्द बयान लेकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है तथा बाद में उसे रामपुर गांव के समीप डांड में फेंक दिया है। शव की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर को दूसरी जगह छिपा दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर हत्या के सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी तथा जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।