भागलपुर यूनिवर्सिटी की बिजली काटी, अंधेरे में डूबा कैंपस; 14 करोड़ का बिल बकाया
बिजली कंपनी और तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के बीच चल रही तकरार चरम पर पहुंच गई है। 14 करोड़ के बकाया बिल का दावा करते हुए विश्वविद्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।

बिहार के भागलपुर की तिलका मांझी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया। इससे यूनिवर्सिटी कैंपस अंधेरे में डूब गया। बिजली विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यूनिवर्सिटी का 14 करोड़ रुपये का बिल बकाया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भुगतान का आश्वासन दिया था, मगर बिल नहीं भरा गया तो बिजली काट दी गई। बता दें कि बकाया बिल को लेकर टीएमबीयू और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के बीच तकरार चल रही है।
नाथनगर बिजली सबडिवीजन के सहायक अभियंता स्वर्णिम कुमार ने कहा कि टीएमबीयू पर बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है। बकाया बिल की वसूली जरूरी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है। अधिकारियों ने कहा था कि विश्वविद्यालय का बैंक खाता फ्रिज है, बहाल होने पर बिल भर दिया जाएगा। मगर अब तक भुगतान नही हुआ।
बिजली आपूर्ति बंद होने से तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन पूरी रात अंधेरे में डूबा रहा। यूनिवर्सिटी गार्ड टॉर्च लेकर परिसर की निगरानी करते नजर आए। गेस्ट हाउस में भी किसी के ठहरने की स्थिति नहीं थी। लाइब्रेरी में भी शुक्रवार से छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
दूसरी ओर, बिजली कनेक्शन काटे जाने से विश्वविद्यालय प्रशासन में खासी नाराजगी है। टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि बिना नोटिस और सूचना के बिजली कंपनी के कर्मियों ने कनेक्शन काट दिया। जब यह मामला हाई कोर्ट में चल रहा है तो दूसरा पक्ष मनमाने ढंग से ऐसे कैसे कार्रवाई कर सकता है। कुलपति ने गुरुवार देर रात हाई कोर्ट के वकील से भी इस पर बात की।