18 Police Officers Honored for Crime Investigation Excellence in Bhagalpur कांडों के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले 18 पदाधिकारी और जवान पुरस्कृत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News18 Police Officers Honored for Crime Investigation Excellence in Bhagalpur

कांडों के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले 18 पदाधिकारी और जवान पुरस्कृत

कांडों के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले 18 पदाधिकारी और जवान पुरस्कृत पुलिसलाइन में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 April 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
कांडों के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले 18 पदाधिकारी और जवान पुरस्कृत

भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंभीर आपराधिक कांडों के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और अपराधियों की गिरफ्तारी में बेहतर कार्य करने वाले 18 पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को पुलिसलाइन में इस साल का वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान रेंज आईजी विवेक कुमार ने भागलपुर जिले के सात पदाधिकारी व पुलिसकर्मी के साथ ही बांका जिले के 11 पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को प्रशस्ति पत्र और राशि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर एसएसपी हृदय कांत, बांका एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी सिटी शुभांक मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इन पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों को किया गया पुरस्कृत

भागलपुर जिला से ये हुए पुरस्कृत - डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण, सुल्तानगंज थानेदार इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल, डीआईयू शाखा के एसआई सुशील राज, मधुसूदनपुर थाना के एसआई धर्मेंद्र कुमार, डीआईयू शाखा के सिपाही बच्चन, अभिमन्यु और सुनील कुमार शामिल हैं। सिपाही बच्चन वर्तमान में बीसैप-2 में पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

बांका जिले से इन्हें मिला पुरस्कार - बौंसी के सर्किल इंस्पेक्टर राजरतन कुमार, रजौन थानेदार इंस्पेक्टर चंद्रदीप कुमार, बौंसी थानेदार इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, बाराहाट थानेदार एसआई दीपक पासवान, बाराहाट थाना के ही एसआई राजू कुमार ठाकुर, बांका थाना के एसआई मंटू कुमार, धनकुंड थाना के एसआई अमन कुमार, एसआई कमलेश कुमार सहनी और एसआई सुशील कुमार सिंह, डीआईयू शाखा के सिपाही प्रशांत और विमलेश कुमार शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।