Desperate Plea from Jamui Father for Missing Son s Safe Recovery छह महीने से लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी की एसपी से गुहार, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDesperate Plea from Jamui Father for Missing Son s Safe Recovery

छह महीने से लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी की एसपी से गुहार

जमुई के ओंकार सिंह ने अपने 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह के लापता होने की शिकायत एसपी को दी है। अमित हरियाणा के एक कंपनी में काम करने गया था और पिछले छह महीनों से उसका कोई पता नहीं है। ओंकार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSat, 26 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
छह महीने से लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी की एसपी से गुहार

जमुई । नगर संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के ढंढ गांव निवासी ओंकार सिंह ने अपने 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार सिंह के लापता होने को लेकर एसपी को एक लिखित आवेदन देकर उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है। आवेदन में ओंकार सिंह ने बताया कि उनके पुत्र अमित कुमार कुछ माह पूर्व हरियाणा के पलबल सीकरी के शिवम डिवाम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने गया था और बीते छह महीनों से उसका कोई अता-पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। पीड़ित ने बताया कि वह एक महीना कंपनी में काम भी किया था। बेटे नहीं मिलने और मोबाइल स्विच ऑफ होने की जानकारी बेटे के साथ काम कर रहे लोगों के द्वारा दिया गया। पीड़ित ने बताया कि वह एक हल्के भूरे रंग की शर्ट और ब्लू रंग की पैंट पहन रखा था। पीड़ित ने एसपी से बेटे को जल्द से जल्द खोजने की गुहार लगाई है। उन्होंने आशा जताई है कि पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर उनके पुत्र को सकुशल वापस लाने में मदद करेगी। इधर 6 महीने से बेटे के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिलने के कारण परिजनों का हाल बुरा है। बेटे की गुमशुदा होने से परिवार के लोगों में चिंता बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।