Shocking Discovery Teacher Found Dead Hanging in Bihar Village पंखे से लटकती मिली शक्षिक की लाश, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsShocking Discovery Teacher Found Dead Hanging in Bihar Village

पंखे से लटकती मिली शक्षिक की लाश

बिरौल के लदहो गांव में एक शिक्षक की लाश पंखे से लटकी हुई मिली। नीरज कुमार, जो मध्य विद्यालय बलहा में कार्यरत थे, पिछले दो वर्षों से गांव की एक धर्मशाला में रह रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 26 April 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
पंखे से लटकती मिली शक्षिक की लाश

बिरौल। थाना क्षेत्र के लदहो गांव में रह रहे एक शक्षिक की लाश शुक्रवार को घर पंखे में लटकती मिली। इस सूचना से गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूम खोलकर लाश को पंखे से नीचे उतारा। मृत शक्षिक नीरज कुमार मध्य वद्यिालय बलहा में पदस्थापित थे। वे समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के बड़गांव के रहने वाले रामप्रीत महतो के पुत्र थे। व विगत दो वर्षों से लदहो गांव की एक धर्मशाला में डेरा लेकर रह रहे थे। वद्यिालय के एचएम अमल पासवान ने बताया कि नीरज शुक्रवार को भी रोज की तरह वद्यिालय में छुट्टी होने के बाद दोपहर 12:30 के बाद डेरा पर चले गए थे। एचएम ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने इस वद्यिालय में योगदान दिया था। थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।