आशा कार्यकर्ता से दोबारा मांगा स्पष्टीकरण
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में कार्यरत इंग्लिश चिचरौन की आशा कार्यकर्ता को

रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में कार्यरत इंग्लिश चिचरौन की आशा कार्यकर्ता को दोबारा स्पष्टीकरण, प्रभारी और बीसीएम ने दिया है। दिए स्पष्टीकरण में रंजू वर्मा (आशा कार्यकर्ता) इंग्लिश चिचरौन को कहा गया है कि आप अपना अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक किए गए प्रसव और बंध्याकरण अंतरा और पीपीआई यूसीडी का महीनावार प्रमाण के साथ रिर्पोट पत्र, प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को समर्पित करें। जवाब नहीं देने या असंतोषजनक जवाब रहने पर यह माना जाएगा कि आपको अपने बारे में कुछ नहीं कहना है। आगे कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। बीसीएम कुमार नलिन ने बताया कि नौ अप्रैल को रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज की टीम द्वारा लाइव केयर हॉस्पिटल सुल्तानगंज में छापेमारी के दौरान रंजू वर्मा को रंगे हाथ गर्भवती महिला बेगम खातून का ट्रीटमेंट करते पकड़ा गया। जबकि आशा कार्यकर्ता का चयन संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। पहले स्पष्टीकरण और संतोषजनक पाए जाने पर दूसरा स्पष्टीकरण दिया गया है। प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारी को लिख दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।