बबरगंज में हथियार और कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
भागलपुर में पुलिस ने शुभम सोनार को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। डीएसपी राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर अभियान चलाया, जिसमें शुभम को भागने का प्रयास...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बबरगंज में हथियार और कारतूस के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सकरुल्लाचक के रहे वाले शुभम सोनार को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। डीएसपी सिटी द्वितीय राकेश कुमार ने बुधवार को बबरगंज थाना में प्रेस वार्ता का आयोजन कर गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी की जानकारी दी। बबरगंज थाना में पदस्थापित एसआई विशाल कुमार के बयान पर इसको लेकर केस दर्ज किया गया है। एसआई ने अपने बयान में कहा है कि बदमाश के हथियार के साथ मौजूद होने की सूचना पर वे अन्य पदाधिकारी और जवानों के साथ निकले। वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने उस स्थान को दोनों तरफ से घेर लिया। पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। उसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा। तलाशी लेने पर शुभम के पास से लोडेड देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।