Ayushman Bharat Health Card Camps for Senior Citizens in Simri Bakhtiyarpur सहरसा: सिमरी नप क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लगेगा शिविर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAyushman Bharat Health Card Camps for Senior Citizens in Simri Bakhtiyarpur

सहरसा: सिमरी नप क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लगेगा शिविर

सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद् द्वारा 26 से 28 मई 2025 तक आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कार्ड जारी किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 May 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: सिमरी नप क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने को लगेगा शिविर

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद्, सिमरी बख्तियारपुर द्वारा आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों हेतु कार्ड निर्गत करने तथा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वन्दना कार्ड निर्माण हेतु तीन दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 26 मई से 28 मई 2025 तक नगर परिषद् क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में लगाए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में शिविर के आयोजन एवं प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी नप के मो. हसनैन मोहसिन को सौंपी गई है। शिविरों में तकनीकी सहयोग हेतु 10 ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो प्रतिदिन विभिन्न वार्डों में सुबह 10 बजे से अपनी सेवाएं देंगे।

साथ ही दो सहयोगी ऑपरेटरों को भी व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नियुक्त किया गया है। नगर प्रबंधक सुरभि कुमारी को निर्देशित किया गया है कि वे इस आयोजन की निगरानी करें एवं प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट अपराह्न 5 बजे तक कार्यपालक पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं। अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से भी आयोजन में सहयोग का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में सभापति, उपसभापति, सभी वार्ड पार्षद को सूचित किया गया है। मौके पर नप कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि नगर परिषद् का यह प्रयास जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे सैकड़ों नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से मिल सकेगा। उन्होंने लाभूको से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।