तेज आंधी-बारिश में दीक्षांत समारोह स्थल पर गिरा पंडाल
भागलपुर, टीमएबीयू में 25 अप्रैल को 48वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। टीएनबी कॉलेज के स्टेडियम में मुख्य मंच और विद्यार्थियों के लिए पंडाल तैयार किए गए थे, लेकिन तेज आंधी-पानी के कारण कई पंडाल गिर...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीमएबीयू में 25 अप्रैल को 48वें दीक्षांत समारोह का आयोजन संभावित है। यह कार्यक्रम टीएनबी कॉलेज के स्टेडियम में संपन्न होगा। इसके लिए जोर-शोर से तैयार चल रही है। स्टेडियम में मुख्य मंच और विद्यार्थियों के लिए पंडाल तैयार किया गया था, लेकिन गुरुवार की रात आए तेज आंधी-पानी के कारण मुख्य मंच के पंडाल को छोड़ अन्य पंडाल गिर गए। कई पंडाल का हिस्सा बांस सहित उखड़ गया। इस कारण समारोह की तैयारी काफी प्रभावित हुई है। जानकारी मिलते ही विवि के पदाधिकारियों ने मौके पर मुआयना किया। इसके बाद कुलपति प्रो. जवाहर लाल को जानकारी दी गई। उन्होंने पंडाल निर्माण को लेकर जरूरी निर्देश दिया है, ताकि तैयारी समय से पूरी की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।