Bihar Parents Federation Demands Change in School Hours Amid Severe Heat Wave जमुई: गर्मी देख स्कूलों के समय में बदलाव की मांग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Parents Federation Demands Change in School Hours Amid Severe Heat Wave

जमुई: गर्मी देख स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

बिहार अभिभावक महासंघ ने भीषण गर्मी और हीट वेव को देखते हुए स्कूलों के संचालन समय में बदलाव की मांग की है। राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो बच्चों के स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 24 April 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: गर्मी देख स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

जमुई, एक प्रतिनिधि। बिहार अभिभावक महासंघ ने राज्य में जारी भीषण गर्मी और हीट वेव की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन से स्कूलों के संचालन समय में तत्काल बदलाव की मांग की है महासंघ के सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में तापमान खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है । बिहार के विभिन्न जिलों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है । मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है और बाहरी गतिविधियों को सीमित करने की सलाह दी गई है, उन्होंने बताया कि इसी तरह लखीसराय का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, पटना का अधिकतम तापमान 43 डिग्री न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस और गया का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस है । इतनी भीष्म गर्मी में बच्चों को चिलचिलाती धूप में स्कूल जाना पड़ रहा है जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।