Bihar to Host Khelo India Youth Games 2025 with Badminton and Archery Competitions मशाल गौरव यात्रा में खिलाड़ियों ने जमकर दिखाया उत्साह, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar to Host Khelo India Youth Games 2025 with Badminton and Archery Competitions

मशाल गौरव यात्रा में खिलाड़ियों ने जमकर दिखाया उत्साह

जगदीशपुर होते हुए भागलपुर पहंची यात्रा आज कहलगांव में होगा कार्यक्रम फोटो है :

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 22 April 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
मशाल गौरव यात्रा में खिलाड़ियों ने जमकर दिखाया उत्साह

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी बिहार करेगा। भागलपुर में भी बैडमिंटन और तीरंदाजी का मुकाबला होना है। इसको लेकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स बिहार 2025 टॉर्च टूर कार्यक्रम के तहत मशाल गौरव यात्रा सोमवार को जगदीशपुर होते हुए नवगछिया पहुंची। इसके बाद मुख्य स्वागत कार्यक्रम सैंडिस कंपाउंड में आयोजित हुआ। जहां विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने यात्रा में जमकर उत्साह दिखाया। मंगलवार को कहलगांव में कार्यक्रम होना है।

यात्रा का स्वागत करते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदय कांत, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुर्गा शंकर, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह ने भी मशाल थाम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर डीएम ने कहा कि भागलपुर के लिए यह गौरव की बात है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पांच जिलों को खेल का अवसर मिला है। बैडमिंटन हॉल को दुरुस्त करवाया जा रहा है। यह प्रयास हो रहा कि बैडमिंटन हॉल को किसी राष्ट्रीय स्तर के कोच को कोचिंग के लिए सुपुर्द कर दिया जाए, ताकि भागलपुर के खिलाड़ियों को पूरे राष्ट्र स्तर पर पहचान मिले। उन्होंने कहा कि यहां चार मई से तीरंदाजी और 10 मई से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

एसएसपी ने कहा कि खेल आयोजन में आप सभी आएं और देखें कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभा कैसे तैयार होते हैं। यहां के लोगों का सौभाग्य है कि इतना बड़ा मैदान खेलने के लिए मिला है। यहां का इनडोर स्टेडियम पूरे राज्य भर में बेहतर है। इस कारण इतनी बड़ी प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। डीडीसी ने कहा कि कुछ चीज ऐसी हैं जिसे आप जीवन में नहीं अपनाते हैं तो आप अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को नहीं पहचान पाते हैं। विभिन्न प्रकार के खेल हैं जिन्हें आपको खेलना चाहिए, अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रतिनिधि रविशंकर कुमार और उनकी टीम ने बस पर लगी स्क्रीन के माध्यम से खेलो इंडिया से संबंधित वीडियो दिखाया। किलकारी की बच्चियों मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।