अररिया : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक जख्मी
अररिया के सिकटी प्रखंड में डेनिया के समीप एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी पहुँचाया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 14 April 2025 05:15 PM

अररिया। सिकटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डेनिया के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों की देखरेख में जख्मी युवक का इलाज किया जा रहा है। वही जख्मी युवक के सर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।