सुपौल : विधान सभा चुनाव को देखते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं
प्रतापगंज । निज प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिवेणीगंज विधानसभा के सभी सक्रिय

प्रतापगंज । निज प्रतिनिधि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर त्रिवेणीगंज विधानसभा के सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन शुक्रवार को जैन भवन प्रतापगंज के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संतोष भिंडवार ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री चन्द्र गुप्त मंडल ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष हरि नारायण भिंडवार, जिला मीडिया प्रभारी भूषण दिवाकर, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष अनिल चन्द्र वर्मा एवं नवनियुक्त बीस सूत्री सदस्य सहित दर्जनों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता ने भाग लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने कहा कि जनसंघ के बाद जब से भाजपा का गठन हुआ तब से जनसंघ के संस्थापक स्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांत और उनके बताए मार्ग पर चल कर हीं आज पार्टी विश्वस्तर पर सबसे बडी पार्टी के रूप में खडी है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रवादी राजनीति को बढ़ावा देना और देश की समप्रभूता और अखंडता को बनाये रखना है। मिडिया सेल प्रभारी भूषण दिवाकर ने कहा कि आज की बैठक का मुख्य उदेश्य अगामी विधान सभा चुनाव में एन डीए को मजबूती से विजय श्री दिलाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी का निर्देश है कि आप गांवों की ओर चलकर एनडीए के कार्यों की उपल्ब्धि को जन जन तक पहूंचायें। अध्यक्ष संतोष कुमार भिंडवार ने कहा कि चुनाव को देखते हुए हम सबों के कंघे पर एनडीए की जीत के लिए एक बडी जिम्मेदारी आ गई है। जिसे हम सबों को कदम से कदम मिलाकर जीत सुनिश्चित कराने के लिए जाने तोड़ मेहनत करनी है। इसके लिए हम सबों को एक जुटता का परिचय देना है। बैठक में मंडल अध्यक्ष त्रिवेणीगंज सिकेन्द्र सरदार, मंडल अध्यक्ष मध्य त्रिवेणीगंज बैजनाथ मेहता, नगर अध्यक्ष त्रिवेणीगंज शंभु कुमार सुमन, मंडल अध्यक्ष पूर्वी त्रिवेणीगंज के मोहन कुमार सिंह ने भी अपने-अपने सम्बोधन में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाया। इस मौके पर कार्यकर्ता बिजय कुमार दास, उमेश कुमार गांधी, मनोज कुमार वर्मा, राज कुमार भगत आदि सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।