मेला समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के साथ प्रवचन का होगा आयोजन
नाथनगर में चैती वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें पूजा और मेला समारोह को अंतिम रूप दिया गया। 30 मार्च को कलश शोभायात्रा होगी और 5 अप्रैल को महाअष्टमी पर 45वां वर्षगांठ मेला मनाया जाएगा।...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चैती वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति मोहनपुर की बैठक शुक्रवार को दुर्गा स्थान प्रांगण में आयोजित हुई। इसमें पूजा और मेला समारोह को अंतिम रूप देने के लिए निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष पूरण साह ने बताया कि 30 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। पांच अप्रैल महाअष्टमी को 45वां वर्षगांठ मेला समारोह मनाया जायेगा। उस दिन के बाद विभिन्न कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। बाहर से आए प्रवचन कर्ता के द्वारा प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक कार्यक्रम संपन्न होगा। मौके पर सचिव जवाहरलाल मंडल, कोषाध्यक्ष गंगा मंडल, संयोजक जगतराम साह कर्णपुरी, महंत बौकु दास, बलदेव मंडल, रणजीत मंडल, सहिंद्र मंडल, रामकुंड चौहान, बद्री विशाल शर्मा, विनोद सिंह, बबलू शाह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।