सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन
छात्र कर सकते हैं राष्ट्र की सर्वांगीण सेवा : डॉ. राहुल नवगछिया, निज संवाददाता।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की संबद्ध इकाई बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक और दो के चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से की गई। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कुमारी दीपशिखा और राजेश कनोडिया ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी बच्चों को सेवा भाव और संस्कृति को जीवंत रखने के लिए ढेर सारी उपयोगी जानकारी दी। महाविद्यालय सचिव डॉ. मृत्युंजय प्रसाद सिंह गंगा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बढ़ते आयाम एवं कॉलेज प्रोग्राम की सराहना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।