अररिया : लोन देने में कोताही न करें बैंक, सिविल अच्छा तो जरूर दें: डीएम
रानीगंज में डीएम अनिल कुमार ने एचडीएफसी बैंक की शाखा का उद्घाटन किया। उन्होंने बैंक के मैनेजर को लोन देने में लचीला रूख अपनाने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंक...

रानीगंज। एक संवाददाता। सोमवार को डीएम अनिल कुमार ने रानीगंज बाजार में स्थित एचडीएफसी बैंक ब्रांच का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद डीएम ने बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रभाकर कुमार और क्लस्टर हेड मंजीत झा को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने ब्रांच मैनेजर को कहा कि जिसका भी सिविल अच्छा हो और वे लोन लेने बैंक आये तो उनको जरूर दें। लौन देने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते। इसमें लचीला रूख अपनाएं। वहीं डीएम ने बैंक के भीतर जाकर लॉकर सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम ने एचडीएफसी के ब्रांच मैनेजर को ग्राहकों की मिलने वाली सुविधाओं को लेकर भी निर्देश दिए। वहीं ब्रांच मैनेजर प्रभाकर कुमार ने कहा कि एचडीएफसी में सभी तरह के अकाउंट खोले जाते है। सेविंग, चालू खाता, फिक्स आदि सुविधा उपलब्ध है। ग्राहकों का अच्छा ट्रांजेक्शन होने पर क्रेडिट कार्ड आदि उपलब्ध कराए जाते है। मौके पर बीडीओ रितम कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।