Fire Destroys Five Homes in Khirijaan Village Gas Cylinder Explosion Injures Rescuer गोराडीह में आग लगने से पांच घर जलकर राख, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFire Destroys Five Homes in Khirijaan Village Gas Cylinder Explosion Injures Rescuer

गोराडीह में आग लगने से पांच घर जलकर राख

गोराडीह थाना क्षेत्र के खिरिजान गांव में बुधवार शाम आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। आग बुझाने का प्रयास कर रहे इटवा गांव के एक व्यक्ति घायल हो गए। आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी थी, जिससे गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 15 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
गोराडीह में आग लगने से पांच घर जलकर राख

गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के खिरिजान गांव में आग लगने से पांच घर जलकर राख हो गए। घटना बुधवार शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है । आग लगने के बाद एक घर में रखा गैस सिलेंडर भी विस्फोट कर गया। जिसमें आग बुझाने का प्रयास कर रहे इटवा गांव का एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं आग लगने के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । इसके बाद सभी लोग मिलकर उसे बुझाने के प्रयास में जुट गए । काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। वहीं सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी भी पहुंची।

आग को पूरी तरह बुझाया। आग से सभी के घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन, दरवाजा, कपड़े सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घर में रखी एक बाइक भी जल गया। घरवालों ने बताया कि आग बिजली के शॉट सर्किट से पहले छंगुरी तांती के घर में लगी । इसके बाद अजय तांती, दिलखुश तांती, सिंटु तांती और प्रीतम तांती के घर में बारी-बारी से पकड़ ली। आग इतनी भयंकर थी कि लोग उसके नजदीक जा भी नही पा रहे थे। इसी बीच एक सिलेंडर भी विस्फोट कर गया। जिसमें आग बुझाने में मदद कर रहे बगल के गांव के रामचरित्र पासवान घायल हो गया। जिसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।