Illegal Encroachment Cleared on NH 95 Near Goragama Salakhua सहरसा: एनएच 95 से हटाया गया अवैध कब्जा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Encroachment Cleared on NH 95 Near Goragama Salakhua

सहरसा: एनएच 95 से हटाया गया अवैध कब्जा

सलखुआ में मानसी-हरदी चौघारा एनएच 95 पर गोरगामा ढाला के पास अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अंचल प्रशासन ने नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमणकार ने कब्जा नहीं छोड़ा। अंततः पुलिस बल की मदद से बुलडोजर चलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 19 May 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: एनएच 95 से हटाया गया अवैध कब्जा

सलखुआ, एक संवाददाता। सोमवार को अंचल प्रशाशन द्वारा सलखुआ पुलिस की मदद से मानसी - हरदी चौघारा एनएच 95 के निर्माणाधीन मुख्य सड़क मार्ग के मोबारकपुर पंचायत के गोरगामा ढाला के समीप किये गए अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराया गया। अंचल प्रशासन ने नोटिस के माध्यम से अतिक्रमणकार को कब्जा छोड़ने का निर्देश दिया था। तीन बार नोटिस जारी करने के बाबजूद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर सोमवार को अतिक्रमण वाद चला अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए नियुक्त किये गए प्रभारी पदाधिकारी सह राजस्व कर्मचारी सुनील गवास्कर ने बताया कि थानाध्यक्ष विशाल की मौजूदगी में पुलिस बल की मदद से गोरगामा ढाला के समीप बदरी यादव के पुत्र विपिन यादव के द्वारा अवेध तरीके से पक्की मकान बना बालू गिट्टी का दुकान चलाया जा रहा था, सड़क मार्ग में पककी भवन बने रहने के कारण सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी।

अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया गया था। अंततः सोमवार को बुलडोजर चला अतिक्रमण मुक्त किया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अंचल कर्मी सहित अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआई रामदयाल पासवान, एसआई प्रेमचन्द चौधरी सहित महिला जवान व चौकीदार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।