लखीसराय : सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जागरूकता पर चर्चा
लखीसराय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें सड़क हादसों की संख्या कम करने, यातायात जाम की समस्या का समाधान और सड़क पर प्रदूषण की जांच जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएम मिथलेश मिश्र ने...

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को मंत्रणा कक्ष में की गई। यह बैठक जिला पदाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई। बैठक का मुख्य विषय जिला सड़क सुरक्षा समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई प्रगति की समीक्षा उपरांत आगे की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण चर्चा किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि जिले में सड़क हादसा की संख्या लगातार बढ़ रही है सभी हॉटस्पॉट जगह को चिन्हित कर वहां कैसे बेहतरीन कार्य किया जाए ताकि दुर्घटना कम हो लोगों के बीच जागरूकता फैलाने सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लिया गया। जिला स्तरीय बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, यातायात जाम की समस्या का समाधान करने, हिट एंड रन मामलों की जांच करने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने, सड़क पर प्रदूषण की जांच करने और ब्लैक स्पॉट और खतरनाक स्थानों पर आवश्यक उपाय करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जाम की समस्या को दूर करने के लिए, मुख्य सड़क से छह फीट की दूरी छोड़कर ठेला या सब्जी की दुकानें लगाने और दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान न रखने तथा फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी। विद्यापीठ चौक और जमुई मोड़ से शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने और बैरिकेडिंग के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एडीएम सीधे सुधांशु, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी सिविल सर्जन बीपी सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, परियोजना निदेशक, एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अमित कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।