Inauguration of 20-Point Office by MLA Achmit Rishi in Bhargama अररिया: एनडीए सरकार में कल्याणकारी योजनाओं की चल रही बयार: भाजपा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInauguration of 20-Point Office by MLA Achmit Rishi in Bhargama

अररिया: एनडीए सरकार में कल्याणकारी योजनाओं की चल रही बयार: भाजपा

भरगामा में विधायक अचमित ऋषि ने 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई प्रमुख नेता और स्थानीय प्रशासन के सदस्य उपस्थित थे। विधायक ने कल्याणकारी योजनाओं की निगरानी के लिए स्थानीय प्रशासन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: एनडीए सरकार में कल्याणकारी योजनाओं की चल रही बयार: भाजपा

भरगामा। गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कार्यालय का रानीगंज विधायक अचमित ऋषि ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेशचंद्र झा, बीस सूत्री अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नित्यानंद मेहता,सत्यनारायण यादव,अशोक सिंह,कौशल सिंह भदौरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। वही मौके पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इसमें कमिटी के सदस्यों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर विधायक अचमित ऋषि ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का निगरानी स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों कि चिंता करती है।

संतोष सुराना ने कहा कि एनडीए सरकार में कल्याणकारी योजनाओं कि बयार चल रही है। बीस सूत्री अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि कमिटी एवं स्थानीय प्रशासन एक दूसरे का पूरक बनकर विकास योजनाओं को गति दे। सत्यनारायण यादव ने कमिटी के सदस्यों को बधाई दी। अशोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को भी आवास योजना के तहत जिओ टैग करवाने कि बात कही। मौके पर दीपक कुमार मुन्ना, राजकुमार गुप्ता,रघुनंदन साह,मो नौरेज आलम,संजय मिश्र, निरसू ऋषि, प्राणेश मंडल, कुंदन चौधरी,यदुनंदन मेहता,कन्हैया झा, कुंवर झा,प्रियंका श्रीवास्तव, जयप्रकाश पोद्दार, अशोक श्रीवास्तव, दीपक मंडल, प्रेमलाल दास ,नीतू कुमारी समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।