भागलपुरी साड़ी बेचने के नाम पर कर रहा था ठगी, पकड़ा गया
भागलपुर में सिल्क और अन्य साड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में आफताब को गिरफ्तार किया गया है। गुरुग्राम और तमिलनाडु की महिलाओं ने ऑनलाइन शिकायत की थी कि उन्हें पैसे देने के बाद सस्ती साड़ी मिली।...

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुरी सिल्क व अन्य साड़ी बेचने के नाम पर अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने बरारी के खंजरपुर के रहने वाले आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी को लेकर गुरुग्राम और तमिलनाडु की महिलाओं ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में उक्त मोबाइल की जांच में पता चला कि वह भागलपुर में इस्तेमाल हो रहा है। भागलपुर साइबर पुलिस को शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उक्त पीड़ित महिलाओं ने शिकायत की थी कि पैसे लेने के बाद सस्ती और बेकार साड़ी की डिलीवरी कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है ताकि उसके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता चल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।