Investigation Committee Meeting on Land Disputes and Bank Fraud in Bhagalpur University जमीन, बैंक और भैरवा तालाब के मुद्दे पर आज होगी बैठक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation Committee Meeting on Land Disputes and Bank Fraud in Bhagalpur University

जमीन, बैंक और भैरवा तालाब के मुद्दे पर आज होगी बैठक

आज सिंडिकेट हॉल में होगी बैठक कर्मचारी सीनेटर ने भी लगाया बैंक पर आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 29 March 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
जमीन, बैंक और भैरवा तालाब के मुद्दे पर आज होगी बैठक

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में चार कॉलेजों की जमीन, बैंक में ब्याज की हेराफेरी सहित भैरवा तालाब के मुद्दे पर जांच कमेटी की बैठक शनिवार को होगी। इसके लिए कमेटी ने कई दस्तावेजों की मांग 26 मार्च को हुई बैठक में की थी। बैठक में बैंक अधिकारियों को भी बुलाया गया था। उन लोगों ने ब्याज के मुद्दे पर 21 विभागों का स्टेटमेंट दिया था, लेकिन उनसे 36 विभागों का स्टेटमेंट मांगा गया था। बैंक में ब्याज को लेकर हुई हेराफेरी का मामला सीनेट में सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा ने उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बैंक और विवि के कुछ कर्मियों की मिलीभगत से कई वर्षों से यह खेल चल रहा है।

वहीं इस मामले में सीनेट सदस्य रंजीत कुमार ने कहा कि विवि कर्मियों के साथ भी बैंक खेल कर रही है। कर्मियों का पीएफ पर मिलने वाला तय ब्याज बिना जानकारी के देना बंद कर दिया गया है। इस लेकर उन्होंने विवि प्रशासन को अवगत कराया है। विवि से मांग की गई है कि यदि बैंक अपनी मनमानी बंद नहीं करती है तो अन्य बैंक में कर्मियों का खाता शिफ्ट किया जाए, ताकि कर्मियों का वाजिब हक मिल सके। सदस्य ने कहा कि इस मामले में वे फिर से विवि प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखेंगे।

कमेटी ने चार कॉलेजों से जमीन की कितनी रसीद कटी है। यदि रसीद नहीं कटी है तो उसे कटाकर आने को कहा था, ताकि काम आगे बढ़ सके। भैरवा तालाब के मु्द्दे पर भी कमेटी के सदस्य कानूनी बिंदुओं पर बात करेंगे, ताकि स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। इसके लिए जरूरी दस्तावेजों का फिर से अवलोकन किया जाएगा। दरअसल, प्रारंभिक जांच में ही कमेटी के सदस्यों ने उक्त तीनों मामलों में बड़े घोटाले की आशंका जाहिर की है। हालांकि उनका कहना है कि यह वित्त से जुड़ा मामला है, इस कारण एक्सपर्ट की भी मदद ली जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।