Investigation Launched at Tadar College Amid Allegations of Mismanagement ताड़र कॉलेज में गड़बड़ी का आरोप, कमेटी गठित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsInvestigation Launched at Tadar College Amid Allegations of Mismanagement

ताड़र कॉलेज में गड़बड़ी का आरोप, कमेटी गठित

पूर्व विवि प्रतिनिधि ने लगाए हैं गंभीर आरोप व्यवस्थापक ने कहा बेबुनियाद हैं आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 12 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
ताड़र कॉलेज में गड़बड़ी का आरोप, कमेटी गठित

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के सन्हौला स्थित संबद्ध ताड़र कॉलेज, ताड़र में गड़बड़ी की आशंका है। यह आरोप कॉलेज के पूर्व विवि प्रतिनिधि सह सीनेट सदस्य डॉ. आनंद कुमार मिश्रा ने लगाया है। उन्होंने इस आशय का पत्र भी कुलपति प्रो. जवाहर लाल को दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति ने पूर्व प्रतिनिधि द्वारा लगाए आरोपों की जांच के लिए सात सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है।

सात सदस्यीय कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार संयोजक के रूप में हैं। जबकि सिंडिकेट सदस्य डॉ. केके मंडल, डॉ. मुस्फिक आलम, पीजी फिजिक्स के हेड, टीएनबी कॅलेज के प्रोफेसर इंचार्ज और वित्त पदाधिकारी सदस्य हैं। सदस्यों को कहा गया है कि वे अपना जांच प्रतिवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ सात दिनों के भीतर कुलपति को समर्पित करें।

मामले में पूर्व प्रतिनिधि डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि उन्हें पिछले साल ताड़र कॉलेज के विवि प्रतिनिधि के रूप में नामित किया गया था, लेकिन कॉलेज में एक भी गवर्निंग बॉडी की बैठक नहीं बुलाई गई। जबकि एक्ट के मुताबिक हर तीन माह पर बैठक होनी है। इस कारण आशंका है कि वहां गड़बड़ियां हो सकती है। तभी बैठक नहीं बुलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्हें बिना बताए ताड़र के विवि प्रतिनिधि से हटाया गया।

वहीं इस मामले में कॉलेज के व्यवस्थापक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सारे आरोप गलत हैं। जीबी के अध्यक्ष एमएलसी विजय सिंह हैं। उनका विधान परिषद का सत्र चल रहा था, इस कारण बैठक नहीं हो सकी थी। इसकी सूचना दी गई थी। विवि प्रतिनिधि को हटाने के लिए ग्रामीण जन प्रतिनिधियों ने विवि और राजभवन को लिखा था। इस कारण कॉलेज का प्रतिनिधि सीनेट सदस्य प्रवीण सिंह कुशवाहा को बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।