जमुई: जदयू ने मनाई बाबा साहब के स्वर्ण जयंती
जमुई में रविवार को बाबा साहब अम्बेडकर की स्वर्ण जयंती समारोह जदयू कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने की। उन्होंने बाबा साहब को एक महान राजनीतिक दूरदर्शी बताया और...

जमुई। बाबा साहब अम्बेडकर की स्वर्ण जयंती समारोह रविवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र महतो ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला संगठन प्रभारी संतोष साहनी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि बाबा साहब एक महान राजनीतिक दूरदर्शी थे। वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया। उनके क्रांतिकारी विचार से प्रेरणा लेकर ही आज की सामाजिक विचारधारा को प्रासंगिक किया जा सकता है। मौके पर जदयू कार्यालय में प्रखंड कार्यान्वयन समिति में सभी प्रखंडों में निर्वाचित किए गए सभी सदस्यों को फूल माला एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमुई विधानसभा प्रभारी अवधेश कुशवाहा, चकाई विधानसभा प्रभारी ब्रह्मदेव महतो, सिकंदरा विधानसभा प्रभारी विनोद पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, दलित प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अरुण भारती, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता सुनील वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष पवन रंजन, पवन साह, भोला खान ,जिला सचिव राजेश कुमार ,युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू रावत, जमुई नगर अध्यक्ष राजेश वर्मा, सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।