भागलपुर : कहलगांव में एसटीपी के पहुंच पथ के लिए 1.88 करोड़ की मिली प्रशासनिक स्वीकृति
भागलपुर के कहलगांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए पहुंच पथ का निर्माण तेज होगा। नगर विकास और आवास विभाग ने 1.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। एसटीपी की पहुंच पथ के लिए 30.38 डिसमिल जमीन लीज पर ली...

भागलपुर। कहलगांव में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और इंटर्सेप्शन एंड डायवर्सन (आई एंड डी) के तहत पहुंच पथ के निर्माण की प्रक्रिया अब तेज हो जाएगी। एसटीपी की इस पहुंच पथ के अलाइनमेंट में आने वाली करीब 30.38 डिसमिल जमीन लीज पर ली जाएगी। इसको लेकर नगर विकास और आवास विभाग ने 1.88 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। गौरतलब है कि कहलगांव में छह एमएलडी क्षमता की एसटीपी के लिए पहुंच पथ का निर्माण किया जाना है। नगर विकास और आवास विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार कहलगांव नगर कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त राशि अविलंब समाहर्ता को हस्तांतरित करने के लिए कहा गया है। इस बाबत बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राशि उपलब्धता के साथ ही रैयतों को उनका भुगतान कराते हुए काम की शुरुआत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।